Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
तुम्हें तहजीब नहीं तो खामोश रहो दिखाना जरूरी है क्या
अपनी तबीयत की कमी लोगों को सुनाना जरूरी है क्या
और जिस शख्स की खिल्लियां उड़ा रहे हो तुम ,,,
वह इतिहास लिखे हुए हैं,, और तुम कुछ भी नहीं
तुम्हें यह हर बार एहसास दिलाना जरूरी है क्या
यह शिकायत है तो शिकायत ही सही पर दिखावे की मोहब्बत से बेहतर है
खामखा झूठे रिश्तो के रस्म निभा ना जरूरी है क्या
हमारे लहजे में जहर का एहसास तुम्हारी बदौलत है काम तो नही,,
इससे ज्यादा भी एहसान गिनवाना जरूरी है क्या
और हम कर चुके हैं अपने हिस्से की मोहब्बत उन्हें इत्तेला कर दो
यह दोबारा दिल लगाना जरूरी है क्या
कह दो फिक्र ना करें मेरे इंतकाल के बाद ही बेकसूर रहेंगे वह
वफा की नुमाइश शब्दों में दिखाना जरूरी है क्या
और हमने स्वाभिमान को मार कर बचाया था जिस रिश्ते को
उस रिश्ते से अब उम्मीद लगाना जरूरी है क्या
गुरूर है तो कर लो खोके पछताना भी तो तुम ही को है
अपने होने का एहसास उन्हें हर बार कराना जरूरी है क्या,,,😔😔
मै आशा करता हूँ आपको मेरी ये सैड शायरी पसंद आई होगी ! अगर हाँ तो क्लिक करो हमारी इस लिंक पर
क्लिक करके पढ़े हमारी सभी सैड शायरी