दुश्मनी तेरी मेरी

ग़ैरत-ए-इंसान सुन कर पानी-पानी हो गई,
दुश्मनी जब तेरी – मेरी खा़नदानी हो गई !

रख न पाया उम्र भर मैं यार अपना ही ख़्याल,
किस तरह ख़्वाबों की तेरे पासबानी हो गई !

तेरे कूंचे रोज़-रोज़ आता रहा मेहमान-ए-खा़स,
तुमने देखा एक झलक और मेज़बानी हो गई !

जो के डरता था जुदाई से मेरा वो एक शख़्स़,
कैसे मुमकिन उससे अब नकल-ए-मकानी हो गई !

एक चेहरे के कईं चेहरे नज़र आने लगे,
पत्थरों वालों की हम पर मेहरबानी हो गई !

है ज़रूरत आज फिर ऐ ज़िन्दगी कुछ तो सिखा,
चोट जो भी खाई थी वो सब पुरानी हो गई !

जो किताबों से पढ़ी वो याद अब कुछ ना रहा,
वक़्त की हर एक करवट मुँह-ज़बानी हो गई !

बाप बेटे , माँ भी बेटी से , दुखी है आज-कल,
फोन आया, और ये घर-घर की कहानी हो गई !

\’राजा\’ नेे ही अपनी जा़त पर तंज़ ऐसे किए,

पूरी नस्ल ही बगावत कर वैरी हो गई……!!!

 

 

(नकल-ए-मकानी- प्रवास
पासबानी- पहरा देने वाला)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *