Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
एक ख़्याल आया था रात को,
चाँदनी रंग का लिबास ओढ़े !
धीरे से खटखटाया मेरे दरवाज़े पे,
और आ कर बैठ गया सिरहाने !
कुछ देर देखता रहा मुझे एक टुक,
फ़िर बोला बड़ी तहज़ीब से !
सवालिया लेहज़े में लेने लगा,
मुझसे गुज़री रातों का हिसाब !
वो रात के जब तेरे सभी,
ख़त जला दिए थे मैंने !
और वो जब तुझसे न मिलने की,
क़समें खाईं थी मैंने !
एक वो भी जब तेरी यादों को,
दिल की चौखट से उल्टे पाँव मोड़ा था !
अना की काली ओढ़नी को मैंने,
सर पर अपने ओढ़ा था !
आज ये रात है कि तेरी दीद की,
दुआएँ किए जाता हूँ मैं !
साग़र में भरके अना अपनी,
घूँट घूँट पिए जाता हूँ मैं !
वो ख़याल तेरा अब दूर खड़ा,
\’कृष्णा\’ की हालत पे हँस रहा है !
ये दिल है के तेरी जुदाई में भी,
वस्ल का दम भर रहा है !