holi poem in hindi

Happy Holi Poems: Top 5 great Holi poems in hindi

holi poem in hindi

दोस्तों हमारी आज की इस पोस्ट में हम होली की 5 सबसे अच्छी कविताओं के बारे में पढ़ेगे हम आशा करते है की हमारी ये मेहनत से बनाई short poem on holi in hindi आपको बहुत पंसद आयेगी । हम इस मेहनत के बदले मे आपसे बस इतनी आशा रखते हैं की आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और फैमिली मे शेयर करें ।
तो चलिए आज का सफ़र शुरू करते है।



  1. होली बंद कमरे में,
    सेलफोन पे नहीं होती !
    फेसबुक व्हाट्सऐप पे,
    टेलीग्राम पे नहीं होती !होली रंग अबीर से ही,
    खेली नहीं जाती !
    जब तक मन न मिल जाए,
    होली हो नहीं पाती !होली भूल कर सब कुछ,
    बढ़ने का एक मौका है !
    जीवन सातों रंग से,
    भरनेे का मौका है !लो घर से निकला \’अहमद\’
    तुम भी बाहर आ जाओ !
    कुछ रंग मैं लाया,
    कुछ तुम भी ले आओ !

    सातों रंग मिल जाये,
    फिर ऐसी होली हो !
    दिल दिल से मिल जाये,
    और जम के होली हो !
    आपको सपरिवार होली की हार्दिक बधाइयाँ एवं मंगलमय शुभकामनाएँ
    🍨🍨🍨💐💐💐

  2. मैं जुगों-जुगों का प्यासा हूँ, तुम आज फ़ागुन बन के आ जाओ,
    हर रंग जमाने का झूठा, अंधेरों से रंग लगाओ !रोम-रोम पुलकित कर दो, हर अंग से अंग लगा जाओ,
    तुम ओढ़ चुनरी धानी रंग की, इस मरु जीवन पर छा जाओ !सांसों का रंग चढ़ा दो तुम, मेरी अलसाई सांसों पर,
    मेरी सीने की धड़कन को, तुम अतरंगी सा कर जाओ !मैं मंत्रमुग्ध-सा हो जाऊं, तुम अँखियों से मनुहार करो,
    किंशुक फूलों सा केसरिया, तुम यौवन का श्रृंगार करो !

    ‘अहमद’ प्रेम अगन में झुलस रहा, महुआ की बनी शराब हो तुम,
    मैं कुंज भ्रमर सा मतवाला, निशगंधा मधु पराग हो तुम !

    हैं पवन के झोखे झूम रहे, टेसू ने रंग बिखेरें हैं,
    तुम बन कर केसर की डाली, अंतर्मन में महक जाओ !

    ओ मृगनयनी, अलबेली नार, पायल झनकाती आ जाओ,
    कुछ नयन मटक्का कर लें हम, सुंदर मुखड़ा दिखला जाओ !

    हृदय वीणा की प्रेम तान पर, मधुर गीत कोई गा जाओ,
    हम ढाल सजाएं रंगों का, तुम प्रीत का रंग लगा जाओ !

    ‘अहमद’ जुगों-जुगों से प्यासा है, तुम आज फ़ागुन बन के आ जाओ !

    होली के इस पावन पर्व पर ईश्वर आप सब को स्वस्थ, समृद्ध और सुखी बनाएँ रखे एवं खुशियों के नये द्वार खोले। ईश्वर से प्रर्थना हैं कि इस होली पर आपके जीवन के तमाम दुःख, घृणा, घमंड, अभाव, दिक्कतें, व्याधियाँ, आंधियाँ और परेशानियाँ होलिका के साथ दहन हो जाए !

    आपको सपरिवार होली की हार्दिक बधाइयाँ एवं मंगलमय शुभकामनाएँ
    🍨🍨🍨💐💐💐


     

  3. तेरे अंग अंग में रंग लगा दें ,
    आजा गोरी होली मना ले ,
    फिर होली जल्दी न आएगी ,
    बाद में फिर तू पछताएगी ,नाईट शूट तू पहन के आजा ,
    घर वालों को बोल के आजा ,
    इस होली पे करले मस्ती ,
    होली खेल रही है बस्ती ,लाल हरे सब रंग रखें हैं ,
    जो भी चाहिए ले ले तू ,
    मेरे पास स्टाक पड़ा है ,
    इसकी फिकर न करियो तू ,तू भीगी भीगी फिर रही है ,
    तुझको फैन लगा के सुखा दें ,
    तेरे अंग अंग में रंग लगा दें ,
    आजा गोरी होली मना ले …..
    आपको सपरिवार होली की हार्दिक बधाइयाँ एवं मंगलमय शुभकामनाएँ
    🍨🍨🍨💐💐💐


  4. ए दुश्मन मेरे यार मुबारक
    होली का त्योहार मुबारक
    गुझिया की मिठास मुबारक
    रंगों की बरसात मुबारक
    परिवार का प्यार मुबारक
    दांपत्य का रसदार मुबारक
    उसके तीखे बैन मुबारक
    कजरारे उसके नैन मुबारक
    उसके गाल को छू जो पाए
    होली की वो गुलाल मुबारक
    मुझको छोड़ कर जाने वाले
    तुझको हो संसार मुबारक
    मेरे पास आने वाले
    तुझको मेरा प्यार मुबारक
    रब की चरणों में जो की जाए
    सच्ची वह अरदास मुबारक
    जो तुझसे मिलन के खातिर लागे
    दिल में लगी वह आग मुबारक
    दुनिया को तेरा साथ मुबारक
    मुझको तेरी बात मुबारक
    जिसमें सब दुर्गुण जल जाए
    होलिका की यह आग मुबारक
    किसी को मुबारक चैता का
    तो किसी को यह फाग मुबारक
    गम की परछाइयां कट जाए
    तो खुशियों की बाग मुबारक
    यह गीत मुबारक मेरे यार को
    और तुमको सुर लय ताल मुबारक।
    जाते-जाते तुमको ए वर्ष
    होली का हो त्योहार मुबारक।
    आपको सपरिवार होली की हार्दिक बधाइयाँ एवं मंगलमय शुभकामनाएँ
    🍨🍨🍨💐💐💐


  5. ये रंग भी मिलावटी है
    गाल पर दाने आ गए
    तेरी तरह भी रंग निकले
    निकलने के क्या क्या बहाने आ गए
    मना लिया होली और मिल लिए गले
    अब दिन गले काटने वालों के आ गए
    अबीर डाल कर हमने मिटा दी दुश्मनी
    फिर नए लोग दुश्मनी निभाने आ गए
    आज मिलो कल मिलो सब से यारों
    फिर परसो से दूरी बनाने आ गए
    कोई देख कर मुड़ेगा कोई देख कर मुड जाएगा
    फिर दिल को जलाने वाले आ गए
    आज और कल दिन है रंग लगाने के
    फिर दिन रंग दिखाने वाले आ गए।
    गुझिया पुआ पूरी और खीर बनाई है
    कहां से ये जहर मिलाने वाले आ गए
    कुछ बुजुर्ग बैठ कर फाग गा रहे थे मेरे यार
    देखते ही दिन याद वो पुराने वाले आ गए।
    आपको सपरिवार होली की हार्दिक बधाइयाँ एवं मंगलमय शुभकामनाएँ
    🍨🍨🍨💐💐💐


दोस्तों अगर आप अंत तक आये है तब मैं आशा करता हु की आपको ये कविताएँ पसंद आई होगीं।
दोस्तों इन कविताओं को अपने दोस्तों में ज़रूर शेयर करें।

धन्यबाद

Read our holi shayari Click me
Read more about holi Click me

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *