kamyabi shayari hindi

Top 10 Best kamyabi shayari in hindi | Motivation

Top 10 Best kamyabi shayari in hindi | Motivation

हैलो दोस्तों तो कैसे हो आप लोग? मै आशा करता हु सब एकदम मस्त होंगे।
दोस्तों आपने हमारे पहले की कामयाबी पर बनाई ही शायरी को भरपूर प्यार दिया है तो मैने kamyabi shayari hindi पर एक सीरी़ज बनाने का प्लान बनाया है तो उसी के तहत में अपने इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन कामयाबी शायरी पर शायरीयां लिखने जा रहा हूँ । जो आपको बहुत पसंद आयेगी । ये पहला पार्ट होगा आगे भी में इसके पार्ट बना कर डालूंगा ।
तो चलिए शुरू करते है ये शुभ काम –



    1. इतने कामयाब तो जरुर बनो
      की जिन्होंने तुम्हे block किया वो तम्हें
      Google पर search करनें पर मजबुर हो जाएँ।❤️
    2. बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ……….कामयाबी पर तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है…….!!
    3. इतने कामयाब तो जरूर बनो कि जो आज मजाक उड़ा रहे हैं वो कल शर्मिंदा हो जाए।
    4. ताल्लुक कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन…
      मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं…!!

 

    1. हर पतंग जानती है, अंत में कचरे मे जाना
      लेकिन उसके पहले हमे, आसमान छूकर दिखाना है।
      “बस जिंदगी भी यही चाहती है”
    2. ज़िन्दगी में कामयाब होना आसान नही होता,
      उठने के लिए गिरना भी पड़ता है!!
    3. 🌾प्रयास करना ना छोड़ें, अगर कामयाब हुए तो दुनिया जानेगी और अगर नाकामयाब हुए तो दुनिया को आप जानेंगे
    4. अगर कामयाब बनना है तो मंजिल पर नजर रखो । कौओं के टोकने से चील नही रुका करते ।
    5. बिना गलती के ही आप से Sorry बोलना सीख रहा हूँ
      हाँ सरकार मै अब एक कामयाब बनने सोच रहा हूँ
    6. माँ बाप का दिल जीत लो ,
      कामयाब हो जाओगे !
      वरना सारी दुनिया जीतकर भी
      हार जाओगे !!


See our previous part  click here
Also check this
ऐसी ही और Kamyabi Shayari पढ़ने के लिए Click me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *