क्या ये गलत बात है

love poem for her

मैं अपने दिल में किसी और को जगह दे दूं ये गलत बात है,
मैं प्यार भरी नजरो से किसी और को देखू ये गलत बात है।

हां मैं मानता हूं वो किसी और को भी चाहती है,
अब मैं भी किसी और को चाहूं ये गलत बात है।

वो मुझसे बात नही करती ये बात की बात है,
पर मुझसे प्यार नही करती ये गलत बात है।

उसका हक है वो मुझे रुलाए सताए या दर्द दे,
अब मैं भी उसे उसी की तरह सताऊं ये गलत बात है।

वो मेरे बिन जी नही सकती ये गलत बात है,
मैं उसके बिन जी सकता हूं ये भी तो गलत बात है।

मैं अपनी गजलो में उसे अपना सबसे अजीज लिखता हु,
वो मेरे लिए मेरे मां से भी ज्यादा अजीज है ये गलत बात है।

सब गलत बात है तो फिर सही बात क्या है,
सही बात ये है की सब गलत बात है।

मैं आशा करता हूं कि आपको यह कविता  love poem पसंद  आई होगी ऐसी और कविता पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *