पुरुष ही गंजे क्यों होते है ?
-
महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन का स्तर पुरुषो की तुलना में कम होता है ।
जबकि पुरुषो में टेस्टोस्टेरोन का स्तर ज्यादा होता है
और एंजाइम टेस्टोस्टेरॉन को डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरॉन में बदल देते हैं ।
और यह बालो को कमजोर करता है । इस लिए पुरुष ज्यादातर गंजे होते हे
जबकि महिलाओ में वह हार्मोन का स्तर कम होने की वजह से उनके बालो को नुकसान नहीं होता है ।
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि ये Quotes आपको पसंद आएंगे। हमें उम्मीद है कि आप इस post को अपने दोस्तों और अपने परिवार के साथ साझा करेंगे। यदि आप और पढ़ना चाहते हैं यहाँ क्लिक करें