दोस्तों जैसा की हम जानते है 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ इसी दिन भारतीय कांग्रेस सरकार द्वारा भारत में पूर्ण स्वराज को भी घोषित कर दिया गया था और उस दिन से 26 जनवरी गणंतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज मैं आपको Republic Day की कुछ चुनिंदा शायरी पेश करने बाला हूँ । इन शायरी को आप घर स्कूल में सुनाकर अपना कार्यक्रम कर सकते है ।
Republic day
- आज़ादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदो की क़ुरबानी बदनाम न होने देंगे,
बची है जो एक बूँद भी लहू की,
तब तक भारत माँ का आँचल नीलम न होने देंगे.
- ये बात हवाओं को भी बताये रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की इस तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना|
26 January 2022 Republic Day in Hindi Quotes
- फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा,
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा|
- अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं, इसीलिए मेरा भारत महान हैं।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो !!
- जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
Republic day india
- वतन हमारा मिसाल मोहबत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन,
में भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में.
- कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
- भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
- चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें..
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें…
- वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो..
Republic day india
- दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
- ये धरा है भारत भूमि हमारी,
माँ भारती को प्रणाम हम करते हैं|
देश हित मे छोड़कर स्वार्थ सब,
देशभक्ति का संकल्प हम करते हैं|
Republic day celebration
- शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।
- हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे,
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे,
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ,
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे|
- चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..||
Republic day in hindi
- मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.
- ना पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी हैं?
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं|
26 January shayari in hindi
- उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।
- ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!
- देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
Happy republic day
- जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं
- वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.
Republic day shayari in hindi 2024
- अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है
- मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है..||
वन्दे मातरम, जय हिन्द
Republic day 2024
- बेबी को बेस पसन्द हैं, सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं, और मुझे मेरा देश पसंद हैं।
- दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका.. जब तक दिल में जान हैं।
- मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Republic day shayari in hindi
- हम तो किसी दुसरे की धरती पर नज़र भी नही डालते,,,,
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नही की
कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे |
- कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
Republic day wishes
- ना सर झुका है कभी,
और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पे जिये
सच में जिंदगी है वही
- देशभक्ति मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं है
बल्कि अपने देश को मजबूत और
सशक्त बनाने में सहायता करना भी है
Republic day shayari
- London देखा
Paris देखा
और और देखा Japan,
सारे जग में कही नही है
दूसरा हिंदुस्तान…. We all feel proud to be an India.
- ज़माने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता,
नोटो में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे है कई
मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नही होता |
- ❝काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ, सबको गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
Republic day shayri in hindi
- ❝अलग है भाषा धरम जात
और प्रांत भेष परिवेश
पर हम सबका एक ही गौरव
राष्ट्र ध्वज तिरंगा श्रेष्ठ❞
- ❝ये बात हवाओ को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना.
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल मे बसाये रखना
जय हो इंडिया❞
- ❝चलो फिर से वो नजारा याद करले,
सहीदो के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देसभक्तो के खून की वो धारा याद करले.❞
अगर आप ऐसी और शायरी पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें