Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
हैल्लो दोस्तों ! शायरी अपने दिल की बात बताने का एक ऐसा तरीका है जिससे कम शब्दों में गागर मे सागर भर देने बाली कहावत जैसे आपकी दिल की सारी फीलिंग्स साझा करती है। कुछ शायरी हमारे दिल को छू जाती हैं। शायरी एक अनोखा तरीका है जो हमारी फीलिंग्स को दुसरो के सामने प्रकट करने मे हमारी सहायता करती हैं।
इसलिए दोस्तों हमारे पास है एक बेहतरीन आपके दिल को छू लेने वाली heart touching shayari संग्रह। शायरी का प्रयोग प्यार की भावना को , दुःख-सुख व्यक्त करने के लिए किया जाता है। शायरी अपने आप को अभिव्यक्त करने और हृदय में गहराई से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने का अद्वितीय कवितात्मक तरीका है। अगर आप हिंदी शायरी को पसंद करते हैं तो आपके लिए ये पेज बहुत ही शानदार है। और ये पेज ही नहीं बरन् ये पूरी साइट शायरी प्रेमियों के लिए तैयार की गयी है। उम्मीद है आपको यह heart touching shayari संग्रह के लिए किया गया हमारा प्रयास आपको बहुत ही पसंद आएगा। और इसे अपने दोस्तों के साथ व्ह्ट्सअप, जीमेल, फेसबुक या ट्विटर आदि से शेयर करें।
दिल पे कुछ और गुज़रती है मगर क्या कीजे…
लफ़्ज़ कुछ और ही… इज़हार किए जाते हैं …!!
काम आ सकीं न अपनी वफ़ाएं तो क्या करें…
उस बेवफ़ा को भूल न जाएं तो क्या करें…!!
जो मिला उस ने बेवफ़ाई की…
कुछ अजब रंग है ज़माने का…!!
पल पल रंग बदलती है दुनिया…,
और लोग पूछते हैं, होली कब है …!!
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी…
इंतिज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे….!!
हजारों रात का जागा हूं सोना चाहता हूं अब,
तुझे मिलके, मैं ये पलकें, भिगोना चाहता हूं अब..
.बहुत ढूंढा है तुझ को खुद में, इतना थक गया हूं मैं,
कि खुद को सौंप कर तुझ को, खोना चाहता हूं मैं…..!!
फलक के तारों से क्या दूर होगी जुल्मत-ए-शब,
जब अपने घर के चरागों से रोशनी न मिली !!
न पाने की ख़ुशी है कुछ, न खोने का ही कुछ ग़म है..
ये दौलत और शोहरत सिर्फ कुछ ज़ख़्मों का मरहम है,
अजब सी कश्मकश है रोज़ जीने, रोज़ मरने में….,
मुकम्मल ज़िन्दगी तो है, मगर पूरी से कुछ कम हैं…!!
अब आओ मिल के सो रहें तकरार हो चुकी …
आँखों में नींद भी है बहुत… रात कम भी है !!
ख्वाहिश ये नही कि वो लौट आये पास मेरे…,
तमन्ना ये है कि उसे जाने का मलाल रहे …!!
हम रूठ भी जाएं तो, हमें मनाएगा कौन…,
बस इसी वजह से खुश रहते हैं हम…!!
किसी रोज कोई आयेगा सारी फुरसतें लेकर …
किसी रोज हमारे जानने वाले बतायेंगे., वो अब नहीं रहे….
नसीहत अच्छी देती है दुनिया…
दर्द अगर, किसी और का हो तो…!!
दिल में वो भीड़ है कि ज़रा भी नहीं जगहआप आइए…
मगर कोई अरमाँ निकाल के !!
ज़िंदगी दी हिसाब, से उस नेऔर ग़म बे-हिसाब…
लिक्खा है…!!
मिरे सुकून मिरी हर ख़ुशी को ले डूबा..
तिरा फ़रेब मिरी ज़िंदगी को ले डूबा …!!
वक़्त तो दो ही कठिन गुजरे है सारी उम्र में…
इक तेरे आने के पहले, इक तेरे जाने के बाद …!!
नज़र में शोखियाँ लब पर मुहब्बत का तराना है,
मेरी उम्मीद की जद में अभी सारा ज़माना है…
कई जीतें हैं दिल के देश पर मालूम है मुझको….,
सिकंदर हूँ, मुझे इक रोज़ ख़ाली हाथ जाना है…!!
यहां वहां से ना तोड़िए रोज हमको …
अगर बहुत बुरे हैं…, तो छोड़िए हमको ..!!
किसी की मासूम हँसी के पीछे दर्द को महसूस तो कर …
सुना है अक्सर लोग हँस हँस के खुद को, सजा देते ….!!
सब अपने दिल के राजा हैं,सबकी कोई रानी है
भले प्रकाशित हो ना हो,पर सबकी कोई कहानी …!!
मत बनाओ किसी को अपना सबकुछ…
जब बो चले जायेंगे… तो, कुछ नही बचेगा….!!
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए….
तेरे शहर में कुछ ज़िन्दगी, बसर तो होनी चाहिए…!!
थक सा गया हूँ… जिंदगी की उलझनों से
अब सोना चाहता हूँ, उम्र भर के लिए ….!!
तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो…
आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना…!!
दौलत-ए-दुनिया नहीं जाने की हरगिज़ तेरे साथ…
बाद तेरे सब यहीं, ऐ बे-ख़बर बट जाएगी …!!
अपनी उलझन बढ़ाने की जरूरत क्या है
छोड़ना है तो बहाने की जरूरत क्या है …
साथ रहते हो , मगर साथ नहीं रहते हो…,.
ऐसे रिश्ते को निभाने की जरूरत क्या है ..!!
तमाम उम्र उसी के ख्याल में गुजरी
मेरा ख्याल जिसे, पल भर नहीं आया …!!
खोने की दहशत और पाने कि चाह ना होती
तो ना ही खुदा होता ना ही इबादत होती …!!
सिलसिला आज भी वही जारी है
तेरी याद मेरी नींदों पर भारी है …!!
कहीं होकर भी नहीं हूं, और कहीं ना होकर भी हूं…
बड़ी कश्मकश में हूं, कि कहां हूं और कहा नहीं हूं..!
बेगुनाह कोई नहीं, राज़ सबके होते हैं…
किसी के छुप जाते हैं, किसी के छप जाते हैं….!!
शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का ज़रिया है साहब
लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते…!!
मौत के नाम से, सुकून मिलने लगा…
जिंदगी ने… कम नही सताया हमको…!!
विदा करती है रोज़ाना ज़िंदगी मुझ को…
मैं रोज़ मौत के मंजधार से निकलता हूँ …!!
डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे सेलेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल….
अब जाना तो होगा …!!
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे …
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे …!!
मेंरी मजबूरियां क्या पूछते हो..
कि, जीने के लिए मजबूर हूं मैं …!!
मेरे लहजे से सब खफा हैं …
पर मेरे हालात से वाकिफ कोई नहीं …!!
इरादे बांधता हूं, सोचता हूं, तोड़ देता हूं…
कहीं ऐसा न हो जाए… कहीं ऐसा न हो जाए !!
फिर दे के ख़ुशी हम उसे ना-शाद करें क्यूंग़म ही से तबीअत है
अगर शाद किसी कीना- शाद – दुःखी शाद – खुश
इसलिए छुपा रखा है मैंने तेरा नाम सबसे,अगर नहीं निभा पाए इश्क़ तू ..
तो मेरे दोस्तों में बदनाम ना हो ..!!
रास आ गए हैं कुछ लोगों को हम…
कुछ लोगों को ये बात रास नहीं आई …!!
किसी को खोकर भी सिर्फ उसी को चाहते रहना
हर किसी के बस की बात नहीं …!!
मैं ठहर गया ,बो गुजर गईबो क्या गुजरी…
सब ठहर गया ..!!
जो महसूस करते है। वही बयां कर देते हैं अक्सर…
हमसे तो ये लफ्जो कि दगाबाजीयां नहीं होती …!!
ज़ुल्म के सारे हुनर हम पर यूं आजमाए गए…
ज़ुल्म भी सहा हमने , जुल्मी भी कहलाए गए …!!
किसी दीवाने से कम नहीं ये मेरे अंदर का आदमी,
इधर मैं फूलों कि छांव में हूं,
उधर बो कांटों पर चल रहा है …!!
जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे होते है जिनका दायरा सीमित होता है
वो किसी और के साथ बांटे नहीं जा सकते !!
कब ठहरेगा दर्द ऐ दिल…
कब रात बसर होगीसुनते थे वो आएँगे…
सुनते थे, सहर होगी…!!
छू ना पाया \”मेरे\” अंदर की \”उदासी\” कोई
मेरे \”चेहरे\” ने \”बहुत\” अच्छी \”अदाकारी\” की…!!
सब कुछ तो है क्या ढूँडती रहती हैं निगाहें
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यूँ नहीं जाता !!
मसला ये भी है इस जालिम दुनिया का
कोई अगर अच्छा भी है, तो बो क्यों अच्छा है …!!
कभी यहा बात करते हो, कभी वहां बात करते हो …
आप बड़े लोग हो साहब हमसे कहा बात करते हो …!!
Are you want more heart touching shayari Click here
[…] अगर आपका भी दिल किसी ने तोडा है तो इस लिंक पे क्लिक करके और नई हर्ट टचिंग शायरी […]